। झांसी ललितपुर संसदीय सीट मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और कई जगह लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं । प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
झांसी सीट पर करीब 20 लाख से ज्यादा मतदाता है । शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है । देखना यह है कि क्या इस बार 2014 के मुकाबले अधिक वोटिंग होती है वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसका असर देखने को भी मिल रहा है।
झांसी-ललितपुर लोकसभा के चौथे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत
झाँसी— 32%
बबीना —- 35%
मऊरानीपुर— 37%
ललितपुर— 36%
महरौनी— 39%
झांसी ललितपुर संसदीय सीट बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। झांसी के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी ने कई मतदान केंद्रों का मुआयना भी किया।
उन्होंने परिवार के साथ मतदान किया।
आदर्श मतदान केंद्रों की सजावट लोगों को बहुत पसंद आ रही है मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । कई मतदान केंद्रों पर पीने के पानी से लेकर धूप से बचने के इंतजाम किए गए हैं । सेक्टर वार्डन इन मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग दंपतियों और दिव्यांग लोगों की मदद के लिए तैयार खड़े हैं।
सुबह से ही वोट डालने के लिए जहां आम मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं वहीं नगर के प्रथम नागरिक महापौर रामतीर्थ सिघल ने पत्नी सुषमा सिंघल समेत सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया । उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की महापौर ने कहा कि हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
आपको बता दें कि झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा कांग्रेसी एवं जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा के अलावा कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है आज मतदाता इन में से किसी एक को सांसद बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं।