झांसीः हत्यारोपी पक्ष की ओर से दी जा रही धमकियो ने महिलाओ को परेशान कर दिया। वो सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी के पास पहुंची।
गौरतलब है कि बीते रोज कोतवाली क्षेत्र के मुकरयाना मे कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गयी थी। मामला को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि विरोधी पक्ष लगातार धमकी दे रहा है।
महिलाओ को धमकाया जा रहा है। इससे वो अपना घर का काम नहीं कर पा रही।
मोहल्ला मुकरयाना निवासी सन्नो पत्नी शम्मू पहलवान ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति शम्मू की हत्या कर दी गई थी। उसने बताया कि पिछले दिनों एक व्यक्ति कुएं में गिर गया था और उसकी मौत हो गई।
मौत पर उसके पति के हत्यारोपियों ने दूसरे पक्ष से मिलकर उसके पुत्रों व परिवार क ेअन्य सदस्यों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। अब विपक्षी आए दिन उसके घर पर पथराव करते हैं और महिलाओं व बहुओं को धमकाते हैं। पीडि़त सन्नो ने पूरे मामले की जांच कर बच्चों के खिलाफ लिखए गए झूठे मुकदमे को खत्म करने व विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी व परिजनों की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।