झांसी।
26/05/2025 को न्यू दिल्ली के constitution club of India में Emerging Achievers Award council जो निति आयोग,ISO,United Nations से संबंधित संस्था ने डॉ संगीता राय को नारी सम्मान से सम्मानित किया l झाँसी (U.P.) से डॉ संगीता राय को नारी सम्मान मिलने पर भारतीय सदभावना मंच झाँसी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कविता कुरील, मीडिया प्रभारी संजय कुमार गौतम, जयसवाल महिला क्लब से कविता राय,अंजू गुप्ता,वंदना जयसवाल, कैलाश रेसीडेंसी कॉलोनी निवासी(पड़ोसी) नीलम साहू (शिक्षक)लवली अग्रवाल (शिक्षक) रजनी राजपूत(शिक्षक) पूजा Goyal( डे केयर) सोनाली जयसवाल, सुरभि यादव,रजनी महाजन, प्रीति पटेल,साधना अग्रवाल,वर्षा सहाय, शिवांगी गुप्ता,डॉ जूही सरन,दुष्यंत पटेल (बजाज कंपनी)जितेंद्र (बजाज कंपनी) आदि ने बधाई दी l सभी ने डॉ संगीता राय के कार्य की प्रंसशा की ओर आगे भी एसे काम को करते रहने के लिए प्रेरित किया, बच्चों ने उन्हें मिठाई खिला कर बधाई दी,डॉ संगीता राय ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया
झांसी: नारी सम्मान मिलने पर डॉ संगीता राय के घर लगा बधाई देने वालों का तांता
