झांसीः नाले पर किये जा रहे कब्जे की शिकायत लेकर महिलाएं डीएम के पास पहुची। महिलाओ ने न्याय किये जाने की मांग की।
तालपुरा में रहने वाले दर्जनों लोग झांसी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने किया करते हुए बताया कि कछियाना मोहल्ले से निकले नाले पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।
जिससे बारिश का पानी सही प्रकार से नहीं निकल रहा है। इसका उदाहरण विगत दिवस हुई बारिश है। जहां बारिश का पानी घरों में भर गया। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशान होना पड़ा। इसके बारे में कई बार अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई। परेशान क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन देते हुए नाले को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
इस मौके पर गंगाराम, रजनी, सुहानी, सवित्री, उमादेवी, राहुल वर्मा, मालती, रेखा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।