झांसीः जैसी कि आशंका व्यक्त की जा रही थी कि निकाय चुनाव मे आपसी तनातनी का माहौल निर्मित हो सकता है। आज झांसी मे आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गये। मामला पुलिस तक पहुंच गया।
ब्ताया जा रहा है कि खंडेराव गेट के पास एक विवाह घर मे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का विचार सम्मेलन चल रहा था।
इस बीच कुछ बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओ का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ से विवाद हो गया। कहासुनी की नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी। इसमे कुछ लोग चुटहिल भी हो गये।
मामला संज्ञान मे आने के बाद बीजेपी के नेता संजीव ऋंगीऋषि, रानू देवलिया सहित कई पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गये। मौके पर सीओ सिटी भी पहुंचे। झगड़े की खबर के बाद कोतवाली मे राजनैतिक लोगो का जमावड़ा हो गया। हालंाकि आम आदमी पार्टी के नेताओ ने इस झगड़ मे उनके कार्यकर्ताओ के शामिल होने से इंकार किया है।
बरहाल, पुलिस जांच कर रही है। नेताओ ने थाने मे ही बैठक जमा ली।