झांसी मोबाइल का नेटवर्क तलाशने के लिए किशोर ने जब सारे जतन कर लिए और कोई लाभ नहीं मिला तो वह छत पर जा चढ़ा यहां नेटवर्क तो नहीं मिली लेकिन प्रकाश संतुलन ऐसा बिगड़ा की जमीन पर आ गिरा उसके चेहरे में गंभीर रूप से चोटें आई हैं
लहचूरा थानार्न्तगत ग्राम सोनकपुरा में मोबाइल नेटवर्क और स्पीड की समस्या रहती है। जिसके लिए स्थानीय लोग कभी छत पर तो कभी सड़क पर आकर उपयोग करता है। ऐसी ही समस्या से परेशान गांव का रहने वाले प्रमोद का 11 वर्षीय बेटा अरुण मोबाइल लेकर छत नेट समस्या के समाधान के लिए चढ़ा। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह छत से गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से उसे झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है।