झांसी। झांसी की सिंचाई विभाग में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां पर एक कर्मचारी की मौत के बाद उसकी जगह नौकरी पाने के लिए उसकी तीन पत्नियों एक साथ कार्यालय पहुंच गई तीन पत्नियों के दावों को देखकर अधिकारी भी चकरा गए फिलहाल मामले की जांच की जा रही है
बताया जाता है कि सिंचाई विभाग में संतोष कुमार नामक एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था जिसकी फरवरी में कैंसर से मृत्यु हो गई थी संतोष की मृत्यु के बाद। तालबेट में रहने वाली क्रांति वंशकार ने मृत्यु प्रमाण समेत अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा कराए।
इसके बाद भोपाल में रहने वाली सुनीता वर्मा ने शादी की फोटो और कार्ड समेत तमाम दस्तावेज कार्यालय में जमा करते हुए नौकरी की मांग की।
संतोष की मौत के बाद दो पत्नियों के अनुकंपा नौकरी की मांग को लेकर अभी अधिकारी जांच कर ही रहे थे की तीसरी पत्नी के रूप में तालबेहट में रहने वाली राजो भी सामने आ गई उन्होंने भी अपनी शादी से संबंधित कई साक्ष्यप अधिकारियों के सामने जमा किए।
एक कर्मचारी की मौत के बाद तीन पत्नियों के अनुकंपा नौकरी के दावे को लेकर सिंचाई विभाग में हड़कंप मच गया है अधिकारी फिलहाल कर्मचारियों के पुराने रिकॉर्ड को खंगार रहे हैं अधिकारियों का कहना है कि रिश्तेदारों और परिजनों से बात की जा रही है जांच के बाद ही मामला सुलटाया जाएगा।