झांसी : पीपे का पुल बहने से हड़कम्प, दो लोगों के डूबने की आशंका, पुलिस कर रही छानबीन, पारीछा में बेतवा नदी पर बना था पुल.
बदायूं – ट्रेन से युवक का कटा पैर हालत गंभीर, यात्रियों ने ट्रेन की जंजीर खिंचवाकर रूकवाई ट्रेन, युवक ट्रेन के दरवाजे पर बैठा हुआ था, जीआरपी पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, बदायूं रेलवे स्टेशन के पास का मामला.
संभल – फरार पिता पुत्र हत्या के आरोप में गिरफ़्तार, 4 दिन पूर्व चाकू मारकर छात्र की हुई थी हत्या, दो भाइयों, पिता के खिलाफ किया था हत्या का केस दर्ज, पोस्टर चिपकाने को लेकर कहासुनी में हुई थी हत्या, दोनों को हत्या के आरोप में भेजा जेल, हयातनगर क्षेत्र के गांव महोरा लखुपुरा का था मामला.
पत्नी को भूत या पिशाच कहना क्रूरता नहीं है: पटना हाईकोर्ट।*
हाईकोर्ट ने सेक्शन 498A के तहत पति पर लगे क्रूरता के आरोप को रद्द करते हुए अपने फैसले में लिखा है कि जब विवाह संबंध ख़राब हो जाता है तो पति- पत्नी जब झगड़ते हैं तो इस तरह की गंदी भाषा का प्रयोग करते हैं।