झांसी।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अधिवक्ता मोर्चा की ओर से निवेदन किया जा रहा हैं कि पूर्व विधायक दीपनारायण यादव पर दर्ज की गई प्राथमिकी की वरिष्ठ अधिकारी से जांच करवाई जाएं।
प्राथमिकी में बत्तीस हजार की लूट असत्य प्रतीत हो रही है और जिसको सह दोषी बनाया गया है उसकी कार से लाखों रूपये बरामद किए गए साथ ही आठ हजार रुपए लूटी गई रकम बरामद दिखाई जा रही हैं यह कार्यवाही हास्यास्पद नजर आ रही हैं।
छोटे पुलिस अधिकारी सत्ता दल के नेताओं के सामने वैल्यू आईडी बॉय बनने के लिए विरोधी नेताओं, सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने वाले आंदोलनकारियों, पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर देते हैं। समय गुजरने के बाद मुकदमे धराशाही हो जाते हैं। इस तरह के आधारहीन मुकदमो के कारण पुलिस की छवि समाज में धूमिल होती हैं जिसे बचाया जा सकता हैं।
पूर्व विधायक दीपनारायण यादव पर बत्तीस हज़ार की लूट और बीस लाख की मांग उस व्यक्ति से जिसने पहले से रिपोर्ट दर्ज कराई हुई हैं। दर्ज प्राथमिकी की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
झांसी: पूर्व विधायक दीपनारायण यादव के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए
