झांसी। पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने वृक्षारोपण अभियान के तहत मोंठ में स्थित टीकाराम महाविद्यालय में 500 से अधिक पौधों का रोपण किया । उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक से पेड़ लगाए, ताकि पर्यावरण संतुलित हो सके।
महाविद्यालय पहुंचे दीप नारायण सिंह यादव का प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र खरे ने स्वागत किया । इसके बाद एनसीसी कैडेट, रोवर्स रेंजर के कैंडिडेट और छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।
उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि वह अपनी अच्छी आदतों में पौधा रोपण को भी शामिल करें और उनकी देखभाल भी करें।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव का रविवार को जन्मदिन है । अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्होंने महाविद्यालय में भव्य पौधारोपण अभियान में भाग लिया।