झांसी। पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव रक्षाबंधन का पर्व अपनी 1001 बहनों के साथ राखी बनवाकर इस बार गुरसराय में मनाएंगे उन्होंने मीडिया को इस बात कीजानकारी दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि वह अपने बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व लगातार कई सालों से मनाते आ रहे हैं ।
इन सभी बहनों को सूचित कर दिया गया है ।उन्होंने कहा कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व हम दूसरे दिन मनाएंगे । गुरसराय के पटेल गार्डन में यह कार्यक्रम आयोजित होगा ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है । कई टीमें इस कर में लगी हुई है । सभी बहनों को सूचित किया गया है ।
उन्होंने बहनों से आग्रह किया कि यदि किसी बहन तक किसी प्रकार से सूचना नहीं पहुंच पा रही है, तो वह इस माध्यम से दिए जा रहे संदेश के जरिए भी कार्यक्रम में शामिल होकर अपना प्यार उन्हें जरूरदें।