झांसीः कोतवाली क्षेत्र के नारायण बाग तिराहा के पास आज एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली। युवक ने फांसी लगायी या उसकी हत्या की गयी, यह सवाल बना हुआ है।
पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया। पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र 30 साल के करीब है।
कोतवाली क्षेत्र मे नारायण बाग है। प्रतिदिन की भांति आज वहां लोग घूमने गये। तभी उन्होंने एक युवक की लाश को पेड़ से लटका देखा। इसकी सूचना सम्बधित थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लटके शव को नीचे उतारा। इसके बाद उसे कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
शहर कोतवाली प्रभारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 वर्षीय है। उसने आत्महत्या की है या फिर उसे लटकाया गया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत स्पष्ट हो सकेगी।

 
                         
                         
                        