शिक्षक राष्ट्र के निर्माता: डॉo संदीप सरावगी*
झांसी। आतियां तालाब मेंहदी बाग स्थित, शुभ विवाह मंडपम में झाँसी प्राइवेट स्कूल (जूनियर वेलफेयर एसोसियेशन झाँसी के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि नर सेवा नारायण के लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित रहने वाले झाँसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी का कार्यक्रम आयोजक ने पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात डॉo संदीप सरावगी एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती एवं देश के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में झाँसी जिले के 110 से अधिक स्कूलों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं सैकड़ों शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की। बुन्देलखण्ड शिक्षक सम्मान समारोह में डॉo संदीप ने शिक्षको को शिक्षा विभूति, बुन्देलखण्ड शिक्षक पुरूस्कार, समाज विभूति सोल ऑफ एजूकेशन अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉo संदीप ने संस्कृत के श्लोक गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि शिक्षा का प्रमुख आधार शिक्षक ही होता है। शिक्षक न केवल विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निर्माता, बल्कि राष्ट्र का निर्माता भी होता है। किसी राष्ट्र का मूर्तरूप उसके नागरिकों में ही निहित होता है। किसी राष्ट्र के विकास में उसके भावी नागरिकों को गढ़नेवाले शिक्षकों की भूमिका अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होती है। अनादिकाल से शिक्षक की महत्ता का गुणगान उसके द्वारा प्रदत्त ज्ञान के कारण ही होता आया है। ऐसे ज्ञानी गुरुओं के बल पर ही हमारे राष्ट्र को जगद्गुरु बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज भी शिक्षक उसी निष्ठा से विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण करके देश के भविष्य को सँवार रहे हैं। शिक्षक की भूमिका केवल छात्रों को पढ़ाने तक ही सीमित नहीं है। छात्रों को पढ़ाई के अलावा उन्हें सामाजिक जीवन से सम्बन्धित दायित्वों का बोध कराना तथा उन्हें समाज के निर्माण के योग्य बनाना भी शिक्षक का ही दायित्व है। इस अवसर पर संरक्षक एड०हरी मोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष निशांत वर्मा, एड० मिर्जा मुर्तजा बेग, दिनेश कुमार गौरव अग्रवाल, मुकेश साहू, अनिरूद्ध शर्मा, उमेश चन्द्रा, अशोक झारखड़िया, श्रीमती ज्योत्सना सिंह, श्रीमती ज्योति पाटकर, श्रीमती फातिमा, एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, महेंद्र रैकवार, नीरज सिओहतिये (सभासद, कैंट), राजीव सिंह, त्रिलोक कटारिया, भूपेंद्र यादव, लाल सिंह, अनुज प्रताप सिंह, शैलेंद्र राय, रामजीत परिहार, अमन परिहार सहित सैकड़ों शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश ब्रह्मचारी के द्वारा की गई ! अंत में आभार अध्यक्ष डॉ० मु०हसन अन्सारी ने व्यक्त किया।