झांसी: अभिनेत्री प्रिया प्रकाश के वेलेन्टाइन डे को लेकर एक फिल्मी दृश्य की चर्चा जोर से है। आज वेलेन्टाइन डे पर झासी मे प्रेमी प्रेमिकाओ ने उस मुस्कान और इशारो को आजमाने की कोशिश की, लेकिन पहरा इतना सख्त था कि सारी बाते दिल से दिल को सुनानी पड़ी।
और रेस्टोरेंट में जहां युवाओं के आने का इंतजार होता रहा, वहीं समाज के ये पहरेदार उनकी चौकसी करते रहे। इसलिए पार्क, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थल सूने-सूने दिखे।
संत वेलेनटाईन डे की याद में मनाये जाने वाले इस दिन को लोग प्यार का संदेश देने का दिन भी मानते हैं और अपने प्रेमी को तोहफा आदि गिफ्ट करते हैं। लेकिन हिन्दूवादी संगठनों एवं समाज की ठेकेदारी का दम्भ भरने वालों का खौफ प्रेमियों के दिलो-दिमाग पर इस कदर हावी हो चुका है, कि वे इस दिन घरों से निकलने में भी कतराने लगे हैं।
कुछ युवा दिल मिले भी तो छिप-छिपा कर अपने प्यार का इजहार कर वापस हो लिए। पुलिस प्रशासन भी ऐसे स्थानों पर गश्त करता नजर आया, जहां आम दिनों में युवाओं का आना-जाना अधिक होता है। ऐसे में पार्क, होटल, रेस्टोरेंट आदि वीरान से रहे और पूरा दिन इसी उम्मीद में निकल गया कि कहीं कोई अनहोनी घटना न सामने आ जाए।
पुलिस से पूछ कर बैठे पार्क में जोड़े
कुछ प्रेमी युगल पार्क में पहुंचे, मगर वहां मौजूद पुलिस को देखकर सकपका गए। पुलिस कर्मी भी उनके वहां आने की मंशा भांप गए और पास बुला लिया। पुलिस ने पूछा क्यों आए हो तो जवाब मिला बैठने। बस, पुलिस भी मुस्कुरा दी और कहा कि जाओ और बैठ जाओ। घूम लो। मगर एकांत में अगर कुछ गलत हरकत करते मिल गए तो खैर नहीं।