झांसी कहते हैं कि जब कोई युवती किसी के प्यार में पागल हो जाए तो वह कुछ भी कर सकती है । प्यार में पागल एक युवती ने अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया दिया। यह घटना रक्षा थाना क्षेत्र के ग्राम दतौली की है।
पुलिस के अनुसार रक्षा थाना क्षेत्र के ग्राम डिकोली निवासी छोटेलाल अपने परिवार के साथ गांव में रहता था। छोटेलाल की भाभी पुष्पा का कहना है कि मृतक की पत्नी का केशव नामक एक युवक से 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था।
छोटेलाल अपने पत्नी के इस प्रेम संबंध का विरोध किया करता था। बताते हैं कि इस प्रेम संबंध को लेकर छोटेलाल और उसकी पत्नी के बीच कई बार तीखी नोकझोंक और झगड़ा हुआ जाया करता था। कई बार परिजनों और उसके रिश्तेदारों ने छोटे लाल की पत्नी को समझाने के प्रयास भी किया लेकिन वो अपने प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल थी कि उसने किसी की कोई बात नहीं सुनी।
भाभी पुष्पा का कहना है कि दशहरा की शाम को केशव उसके घर आया और छोटे लाल को धोखे से अपने साथ ले गया। इसके बाद से छोटेलाल वापस घर नहीं लौटा। जिस पर उसकी खोजबीन की गई। शक होने पर पुलिस से शिकायत करते हुए जब छोटे लाल की पत्नी से पूछतांछ की गई तो पता चला कि छोटे लाल का शव नहर किनारेे पेड़ से लटक रहा है।
यह सुनते ही सभी लोग नहर किनारे पहुंचे । जहां छोटेलाल फांसी पर पेड़ से लटक रहा था। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारने का प्रयास किया। परिजनों ने मृतक छोटे लाल की पत्नी और केशव पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग कर शव को नीचे उतरने से मना किया।
पुलिस ने किसी प्रकार कई घंटे बाद परिजनों को समझाकर शव को नीचे उतारने में सफलता हासिल की। पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।