झांसीः पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का पार्टी मे एक बार फिर से कद बढ़ा है। पार्टी ने उन्हे मप्र मे होने वाले चुनाव मे घोषित स्टार प्रचारक की लिस्ट मे जगह दी है। उनका नाम सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य प्रचारक की सूची मे है।
बुन्देलखण्ड के सबसे चहेते और बेस्ट मैनेजमेंटकर्ता के रूप मे पार्टी मे स्थान बना चुके प्रदीप जैन आदित्य के प्रति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी का विश्वास आज भी कायम है। प्रदीप जैन ने पिछले दिनो उप्र के निकाय चुनाव मे मेयर पद के लिये चुनाव लड़ा था।
विपरीत परिस्थतियो के बाद भी उन्हे तीस हजार से ज्यादा मत मिले थे। इससे पहले विधानसभा चुनाव मे सपा से गठबंधन मे कांग्रेस प्रत्याशी राहुल राय को पचास हजार से ज्यादा मत दिलाये थे।
उप्र एवं मप्र सहित देश के अन्य राज्यो मे लोकप्रिय प्रदीप जैन आदित्य की सहजता और सरलता वोटर को अपनी ओर आकर्षित करती है। प्रदीप जैन भाषण के दौरान जनता से जुड़ाव की कला मे पारंगत हैं।
यही कारण है कि पार्टी ने मप्र मे हो रहे विधानसभा उप चुनाव मे कोलारस एवं मुंगावली सीट के लिये स्टार प्रचारक की सूची मे जगह दी है। इस सूची मे श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे धुरंधर कांग्रेसी नेता शामिल हैं।
स्टार प्रचारक की सूची मे जगह मिलने के बाद प्रदीप जैन आदित्य ने उप चुनाव मे प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है। उनकी सटीक रणनीति और सरकार की कमियो पर प्रहार करने की कला से पार्टी को उपचुनाव मे विजय मिलने की पूरी संभावना है।
कलम, कला और कृपाण की धरती बुन्देली माटी के इस लाल का राजनैतिक सफर आज भी पार्टी की जमीन को मजबूती देने मे लगा है। प्रदीप जैन आदित्य के स्टार प्रचारक बनाये जाने से कोलारस एवं मुंगावली मे कांग्रेसियों मे जबरदस्त उत्साह है।