झांसी-बदरा बरसने मे थोड़ी बेईमानी कर गये, आये तूफान जैसे पर, बरसे नहीं

झांसीः आज शाम बादल ऐसे छाये, जैसे तूफान आने वाला हो। झमाझम बारिश की उम्मीद ने लोगो को खुश कर दिया, लेकिन बादल बेरूखी दिखा गये। थोड़े बरसे और शान्त हो गये। हां, इतनी बारिश मे नगर की गलियां जलमग्न हो गयी।

नगर की सड़के तपती दोहपरी मे आग की मानिंद जल रही हैं। तपिश मे शरीर बेहाल हैं। लोग बारिश का इन्तजार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिन से बादल छा, तो रहे हैं, लेकिन जमकर बारिश का मजा नहीं दे रहे।

मंगलवार की शाम को भी बादलो ने अपने अंदाज को दिखाना चाहा, लेकिन जैसे रूठे सनम की तरह बेवफा निकले। गरजे जोर से। बरसे भी, लेकिन चंद पल बाद शान्त हो गये।

शायद बादल भी संदेश दे रहे थे कि ज्यादा बरसे, तो नगर मे पानी ही पानी नजर आयेगा। यानि नगर निगम की सफाई व्यवस्था सामने आ जाएगी। हुआ यही। थोड़ी सी बारिश मे आवास विकास, नंदनपुर, सीपरी बाजार, शहर के मुहल्ले और गलियां पानी-पानी हो गये। नालियां उफन पड़ी। नालियां गन्दगी का बोझ नहीं सह सकी और बारिश के पानी बहाव मे उफनाने लगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *