Headlines

झांसी-बबीना विधायक की उपलिब्धयां जानें

झांसीः अपनी मेहनत और पार्टी मे विश्वास जगाने के बाद विधायक बने राजीव सिंह पारीछा ने एक साल पूरा होने पर अपनी उपलिब्धयो को गिनाया। आत्मविश्वास से लबरेज राजीव ने कहा कि वो कई प्रस्ताव सरकार के पास भेज रहे हैं।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कैंटूमेंट बोर्ड को नगर निगम झांसी में शामिल कराने की मांग रक्षा मंत्री से की। झाँसी में पुनर्वास की समस्या पर सीएम से मिले। जिस पर सीएम ने झाँसी डीएम को आदेशित किया है कि जल्द इस समस्या का हल निकाला जाए। विधायक ने बताया कि हमारी सरकार ने बिजली की समस्या को कागजों में नहीं, हकीकत में दूर किया। उन्होंने दावा किया कि सरकार का एक वर्ष विश्वास और तरक्की का साबित हुआ। विधायक ने बताया कि बबीना विधानसभा के ग्राम सपा-चमरौआ में एक बड़ा एयरपोर्ट बनाए जाने की मांग सीएम से की है। जिस पर सीएम ने केंद्र सरकार के समक्ष इस प्रस्ताव को रखे जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने महंगी बालू बिकने के सवाल पर कहा कि नई खनन नीति लागू होने पर बालू की दरें बेहद सस्ती हो जाएगी। बबीना विधायक ने गोरखपुर और फूलपुर में हुई भाजपा प्रत्याशियों की हार कहा कि ये हार हमारे अति आत्मविश्वास और कार्यकर्ताओं के घर बैठने के कारण हुई।




विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को 30 लाख तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई। विधायक निधि से एक करोड़ पचास लाख के कार्य कराए। जिनमें विद्यालयों, कब्रिस्तान, सामुदायिक भवन, शमसान घाट, पुलिया आदि का निर्माण कराया। बुंदेलखंड विकास निधि से बबीना विधानसभा में दो करोड़ उनसठ लाख के कार्य स्वीकृत कराए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजीव श्रंृगिरिषी, अमित पालर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
विधायक ने सरकार को भेजे ये नए प्रस्ताव
1. ब्लाक बड़ागांव, दानीपुरा, तालरमन्ना, हरपुरा में पेयजल हेतु पाइप लाइन व टंकी का निर्माण।
2. ब्लाक बड़ागांव, बरेठी, तैंदोल, घुघुवा, जरवो व चिपलौठा में पेयजल के लिए टंकी का निर्माण व बेतवा नोट क्षीर से पेयजल आपूर्ति।
3. बबीना ग्रामीण, ब्लाक चिरगांव के रामनगर में पेयजल के लिए पुरानी पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप डलवाने व टंकी का निर्माण।
4. बरुआसागर नगर में पेयजल हेतु नई पाइप डालने का प्रस्ताव भेजा
5. बड़ागांव नगर में पेयजल हेतु पारीछा डैम अथवा बराठा घाट से पाइप लाइन डालने के संबंध में।
6. चिरगांव नगर में नए टयूबवेल की स्थापना अथवा बेतवा नदी के सतही स्रोत से पाइप लाइन डलवाने के संबंध में।
7. बबीना ग्रामीण सिंचाई हेतु लिफ्ट केनाल योजना।
8. बबीना ग्रामीण में सिंचाई हेतु मवई गिर्द व धमना के बीच पहूज नदी पर चेक डेम व रिपटा
9. चिरगांव ग्रामीण में सिंचाई के लिए ग्राम पचार व लेवा के बीच भादई नदी पर चेकडेम एवं ग्राम पहाड़ी,बंगरा बंगरी, करगुवां, रामनगर, रमपुरा, बुद्पुरा में ट्यूबवेल का निर्माण
10. बड़ागांव ग्रामीण में सिंचाई के लिए नोटक्षीर, फुटेरा, तैंदोल, तिलैथा, ग्रामों के लिए बेतवा नदी से लिफ्ट केनाल
11. बबीना ग्रामीण में बबीना सैन्य क्षेत्र के विस्थापित किसानों को पुनर्वास के पट्टे व मालिकाना हक दिलाने का प्रस्ताव
12. रक्सा में राजकीय बालिका इंटरकॉलेज की स्थापना
13. बैदोरा में राजकीय हाईस्कूल को उच्चीकृत कर राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना
14. सारमऊ, बिठरी, बमनुआं में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना
15. बबीना विधानसभा में ब्लाक स्तर पर आईटीआई की स्थापना
16. बबीना,बड़ागांव, चिरगांव में संपर्क मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव
17. हीरापुरा, बुड़पुरा, सरवां, बैदोरा, खांदी, बैजपुरा के निवासियों को सैन्य क्षेत्र से आवागमन की अनुमति के संबंध में
18. रायकवार समाज को मछली पालन हेतु तालाबों के पट्टे आवंटन
19. ब्लाक स्तर पर पूर्ण सुविधा युक्त राजकीय स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव
20. ब्लाक स्तर पर राजकीय वेयर हाउस का निर्माण
21. बरुआसागर क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज एवं खाद्य प्रस्संकरण इकाई की स्थापना
22. बड़ी औद्योगिक इकाईयों की स्थापना
23. लोहापीट आदिवासी समुदाय को आवास आवंटन
24. भगवंतपुरा से बिजौली संपर्क मार्ग के निर्माण में सैन्य, वन व रेलवे की आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *