झांसी-बलात्कार पीड़िता के आत्मदाह की कोशिश ने हड़कंप मचाया, रिपेाट-देवेन्द्र व रोहित

झांसीः उस युवती ने शरीर पर मिटटी का तेल छिड़कर कर एसएसपी कार्यालय मे आत्मदाह का प्रयास किया, तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियो  के हाथ पांव फूल गये। बलात्कार की पीड़ित युवती का आरोप है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है, जिसके चलते वो आत्मदाह करने जा रही है।

न्वाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर मे रहने वाली युवती की कहानी बड़ी दिलचस्प है। युवती ने पुलिस को जो बाते बतायी, वो बेहद चैकाने वाली है। युवती ने बताया कि उसकी शादी चिरगांव में शादी हुई थी। महिला का कहना है कि दो वर्ष पहले से उसका पति से झगड़ा चल रहा है। जिस कारण अपने ढाई वर्षीय बच्चे के साथ अपने मायके में रह रही थी।

इसी बीच उसकी पति के भांजे से मुलाकात हुई और उसने उसकी मदद करने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं शादी का आश्वासन देकर उसे मुम्बई चलने के लिए कहा। जिस पर वह तैयार हो गई। लगभग 20 दिन पहले आरोपी युवक उसको मुम्बई के लिए अपने साथ झांसी से ले गया।

वह उसे मुम्बई न ले जाकर पानीपत ले गया। जहां युवक ने अपने दोस्त के घर में बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया। किसी प्रकार वह उसके चंगुल से बचकर भागी और झांसी आई। जहां उसने इसकी शिकायत नवाबाद थाने की पुलिस से करते हुए मामले से अवगत कराया।

पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। अभद्रता करते हुए उसे भगा दिया गया। परेशान होकर वह एसएसपी कार्यालय भी गई।  वहां भी उसकी मदद नहीं की गई। आज भी वह शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय आई थी। जहां आश्वासन के अलावा कोई मदद नहीं मिली। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *