झांसीः बसपा मे बड़ा फेरबदल किया गया है। जिलाध्यक्ष की कमान रामबाबू चिरगैंया को सौंपी गयी है। माना जा रहा है कि लोकसभाचुनाव की तैयारियो को लेकर यह कदम उठाया गया है।
बहुजन समाज पार्टी में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। संगठन को सिरे से मथा जा रहा है। जो लोग कार्यकर्ताओं के बीच रहकर संगठन के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। मालूम हो कि पिछले दिनों ही जयपाल अहिरवार को हटाकर उनके स्थान पर पार्षद सिद्धार्थ अहिरवार को जिलाध्यक्ष बनाया गया था। अब एक बार फिर संगठन में आलाकमान ने बदलाव किया है। इस बार जोन कोऑर्डिनेटर रामबाबू चिरगैंया को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है और उन्हें बूथ व सेक्टर स्तर तक कमेटियां गठित कर नेतृत्व को उसकी सूची सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बातचीत शुरू होते ही बहन मायावती ने अपने संगठन के भी पेंच कसने शुरू कर दिए हैं। जो कार्यकर्ता जनता के बीच अच्छी और साफ व स्वच्छ छवि के हैं, उन्हें सांगठनिक जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। रामबाबू चिरगैंया भी ऐसे ही मिशनरी कार्यकर्ताओं में से एक हैं। आज बसपा के जोन नंबर 4 की बैठक मुख्य जोन इंचार्ज जीसी दिनकर, लालाराम अहिरवार, जितेंद्र शंखवार, भूपेंद्र आर्या, जगजीवन अहिरवार की उपस्थिति में हुई।
इसमें सभी स्तर पर पार्टी के कार्यों की समीक्षा की गई और जिला इकाई को भंग कर दिया गया। साथ ही नई कार्यकारिणी गठित करते हुए चारों विधानसभा के भी नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इनमें जिलाध्यक्ष रामबाबू चिरगैंया को बनाने के साथ ही हारून अली को जिला उपाध्यक्ष, कल्लू बरार को जिला महासचिव, जिला खजांची प्रशांत राजपूत एवं गोविंद सिंह रायकवार को जिला सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही जिला जोन इंचार्ज की जिम्मेदारी टीम एक के रूप में जयपाल अहिरवार व सिद्धार्थ अहिरवार, टीम दो के रूप में ग्यादीन कुशवाहा व विजय प्रताप सिंह श्रीवास उर्फ बच्चा सिंह को सौंपी गई है।
वहीं बीवीएफ के मंडल संयोजक के रूप में पवन चौधरी व सरदार सिंह की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा बबीना विधानसभा अध्यक्ष पद पर छोटेलाल अहिरवार, महासचिव हिमालय राजपूत व कोषाध्यक्ष शिवपाल सिंह जादौन को नियुक्त किया गया। झाँसी विधानसभा अध्यक्ष पद पर रविंद्र अहिरवार, महासचिव संतोष वर्मा व कोषाध्यक्ष चंदन वाल्मीकि को बनाया गया है। मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर जितेंद्र साहू, महासचिव मनोहर लाल, कोषाध्यक्ष शमीम खान को बनाया गया। वहीं गरौठा विधानसभा अध्यक्ष जयपाल अहिरवार प्रधान, महासचिव निर्मल राजपूत एवं कोषाध्यक्ष रामखिलौनी कुशवाहा को नियुक्त किया गया।