झांसीः सदर बाजार थाना क्षेत्र मे दिगारा बाईपास पर आज रात बाइक व डम्पर के मध्य हुयी भिडन्त मे दो लोगो की मौत हो गयी। घायल को उपचार के लिये मेडिकल कालेज भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार दिगारा बाईपास के नजदीक टीकमगढ़ से झांसी की ओर आ रही बाइक एक डम्पर से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार तीनों गम्भीर रुप से घायल हो गये। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा।
डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरा गम्भीर रुप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक की करन सिंह और रघुवीर निवासी जेवरा टीकमगढ़ के रुप में शिनाख्त की गई। वहीं तीसरे युवक का नाम कहर सिंह बताया। तीनों जेवरा से दतिया जा रहे थे