झांसी: बार बार ट्रिपिंग, शटडाउन, लो वोल्टेज और अनावश्यक विद्युत कटौती अब बर्दाश्त नहीं होगी-रवि शर्मा

झांसी। झाँसी नगर में आ रही विद्युत आपूर्ति की समस्याओं व झाँसी के लोगों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को भेजे गये पत्र का संज्ञान लेते हुए आज दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा के तकनीकी निदेशक व झाँसी मण्डल के अधिकारियों ने समाधान कार्यालय पर आकर मुझसे मुलाकात की।

उनसे विस्तृत चर्चा के दौरान कहा गया कि क्षेत्र के सभी विद्युत उपखंडों और सबस्टेशनों का लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जाये एवं बिना किसी अवरोध के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।

विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन फीडरों पर लोड़ अधिक है उनका लोड़ बदलकर सुचारू रूप से आपूर्ति की जाये। विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर वैकल्पिक ट्राली ट्रांसफार्मर लगाया जाये। बार बार शटडाउन लेने से लोगों को परेशानी हो रही है इसीलिए एक ही बार शटडाउन लिया जाना उचित होगा।

बार बार ट्रिपिंग, शटडाउन, लो वोल्टेज और अनावश्यक विद्युत कटौती अब बर्दाश्त नहीं होगी।

#mlaRaviSharma
#ravisharmamla
#MLA
#RaviSharma
#jhansi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *