Headlines

झांसी-बालू को लेकर एक बार फिर से चलीं गोलियां

झांसीः जनपद मे बालू माफिया अपने आप को स्थापित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बालू कोलेकर गोलियां चल रही है। प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा। जबकि योगी सरकार सख्ती बरतने के आदेश दे रही है। बीते रोज एरच के शमरेशाघाट पर फायरिंग हुयी। पुलिस को सूचना दी गयी।

एरच के शमशेरपुरा घाट पर कुछ बदमाश ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे, रोकने पर फायर करते हुए वहां से भाग गए। घाट के मुनीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
टीकमगढ़ निवासी बब्बू राय ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि वह एरच के टेहरका बालू घाट पर मुनीम है। किसी ने सूचना दी के कुछ बदमाश शमसेरपुरा घाट से निकलने वाले ट्रकों से अवैध रुपए वसूल कर रहे हैं।

सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे और बदमाशों को रोका तो उन्होंने गोली चला दी। इसके बाद वसूली करने वाले वहां से भाग निकले। इस दौरान हम लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश निवासी शमशेरपुरा बताया। उसे पकडक़र पुलिस के सुपुर्दकर दिया गया। पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद उसके भागे हुए साथियों ग्राम शमशेरपुरा निवासी कोमल, संतराम, प्रतिपाल व एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *