झांसी-हर पिता की इच्छा होती है कि उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो। झांसी के ग्राम मैरी मे रहने वाले एक पिता ने भी ऐसा ही किया। बेटी के हाथ पीले होने के बाद जब विदायी की बारी आयी, तो हेलीकाप्टर मंगा लिया।झांसी मंे यह शादी चर्चा का विषय बनी हुयी है।
मैरी गांव में रहने वाले राकेश की तीन बेटियां और एक बेटा है। जिनमें दो बेटियों की पहले शादी हो गई थी। छोटी बेटी सुधा का एक सपना था कि उसकी विदा हैलीकॉप्टर से हो। सुधा ने अपने इस सपने के बारे में पिता राकेश और भाई को बताया था। जिस पर दोनों ने भरोसा दिलाया कि भगवान ने चाहा तो यह सपना अवश्य पूरा होगा। सुधा के इस सपने को पूरा करने के लिए पिता और भाई ने जी जान लगा दी। आखिर में उनकी मेहनत साकार हुई और उन्होंने सुधा की शादी झांसी के ग्राम पालर में तय की। राकेश ने विगत दिवस सुधा की धूमधाम से शादी करते हुए आज हैलीकाप्टर से विदा की है।
