झांसी: भाजपा की असफल नीतियों का फल जनता भोग रही है-प्रदीप जैन

झांसी। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और इण्डिया गठबंधन के झांसी ललितपुर लोक सभा सीट के लिए प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने पार्टी द्वारा जारी न्याय पत्र धोषित किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव और प्रभारी अनिल मिश्रा भी उपस्थित रहे। अनिल मिश्रा ने कहा कि हमारे जुझारू, कर्मयोगी और कर्मठ नेता राहुल गांधी ने न्याय यात्रा और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो आमजन का दर्द समझा उसके आधार पर पार्टी के द्वारा न्याय पत्र जारी किया गया है। विस्तृत रूप से न्याय पत्र पर चर्चा करते हुए प्रदीप जैन आदित्य ने सीधे सीधे झांसी ललितपुर क्षेत्र की बदहाली पर आंसू बहाये। उन्होंने कहा कि भाजपा की असफल नीतियों का फल जनता भोग रही है। झांसी का ग्रोथ सेण्टर जहां आज भी फेक्ट्रियां नहीं लगायी गयीं। किसानों से फेक्ट्रियां लगाने के नाम पर जमीनें ले ली गयीं। उन्होंने कहा कि बार-बार एयरपोर्ट के लिए जमीन का चिन्हित किया जाना, बस उस एरिये की ज़मीनों के दाम बढ़ाने के बाद एयरपोर्ट दूसरी जगह चिन्हित किया जाता रहा है। डिफेन्स कोरिडोर की जहां बात की जाती रही है वहां घास उग रही है। कहा जाता था कि बुन्देलखण्ड कॉरिडोर हाई वे के दोनों ओर बड़े बाजार स्थापित किए जाएंगे लेकिन किसी हाई वे पर कोई प्रगति नहीं है। हर घर जल योजना का बुरा हाल है। अब बीडा के नाम पर जमीनें ली जा रही हैं। वर्ल्ड बैंक से एक लाख 86 हजार करोड़ रूपया कर्ज लेकर सडकें खोद दी गयी लेकिन किसी को पानी की एक बूंद नहीं मिली है। कोई एक जिले के दस बारह गांव बतादे जहां आज पानी पहुॅच रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जारी किया जा रहा न्याय पत्र ही धोषणा पत्र है और वचन पत्र भी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए गरीब परिवार में एक महिला को सालाना 1 लाख रूपया, नई भर्ती मंे 50 प्रतिशत आरक्षण। किसानों के लिए एमएसपी स्वामीनाथन फार्मूले के हिसाब से, फसलों का नुकसान होने पर 30 दिन के भीतर भुगतान और कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर से जीएसटी हटाया जायेगा ताकि कृषि में होने वाले सामान किसानों को सस्ते दामों में मिल सके। श्रम का सम्मान करते हुए 400 रूपये प्रति दिन के हिसाब से न्यूनतम मजदूरी, मनरेगा मजदूरों के लिए भी। इसके अलावा प्रत्येक शिक्षित युवा को एक साल के अप्रेटिसशिप द्वारा एक लाख रूपया का भुगतान और केन्द्र सरकार में कैलेण्डर के अनुसार 30 लाख नई नौकरियां दी जायेंगी। उन्होंने कहा जनता जुमले से उकता गयी है। इसीलिये आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को गारण्टी देने पड़ रही है। युवा परेशान है, लाखों पद रिक्त हैं, उद्योग धन्धे डूब गये, मऊरानीपूर को टेरीकॉट बन्द, पाली में पान का उद्योग बन्द, ललितपुर में जड़ी बूटी का उद्योग खत्म हो गया। कालपी में हाथ से बनाये जाने वाला कागज बनना बन्द हो गया। भरूआसुमेरपुर में चमड़े की जूती बनना बन्द हो गयी। चित्रकूट में ग्लास बनने की फेक्ट्री बन्द हो गयी। यहां पन्द्रह हजार से ज्यादा मकानों पर एनजीटी की तलवार लटकी है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार और यहां के नुमाइंदे एक आवाज नहीं उठा रहे हैं। गांव गोद लिये जाते हैं बड़ी बड़ी योजनाओं की धोषणा की जाती है और धरातल पर कुछ दिखायी नहीं देता। यह कहा गया था कि अगर हम जीते तो हाउस टेक्स हाफ और वाटर टेक्स माफ और बदले में चार गुना हाउस टेक्स हो गया। वाटर टेक्स बेतहाशा वसूला जा रहा है। आपराधिक नोटिस भेज दिए गये कि भुगतान नहीं किया तो कुडकी कर ली जायेगी। गाड़ियों के बेशुमार चालान किये जा रहे हैं। यहां के विधायक ही विधान सभा में नगर निगम के भ्रष्टाचार पर सवाल उठा चुके हैं। सड़कों पर छाते लगाये गये जिनका किराया उनकी कीमतों से अधिक है। इस स्थिति में झांसी ललितपुर के लोग आज गारण्टी नहीं चाहते वो चाहते हैं कि जनता को सुविधा पहुॅचना चाहिए वो पहुॅचना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि झांसी की जनता यह भी जानना चाहती है कि क्यों झांसी में सन्त रविदास की प्रतिमा स्थापित नही हो सकती। जो गरीब अहिरवार भाईयों पर मुकदमें लगा दिए गये। उन्होंने कहा कि बताया जाए कि गरीब अहिरवार भाईयों पर से कब सरकार मुकदमें वापस लेगी।
जिस रेल फेक्ट्री का उदधाटन प्रधानमंत्री जी ने किया उसमें भी आज 8 प्रतिशत लोग काम कर रहे हैं। राजकीय संग्राहलय सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड के सहारे पर चल रहा है। बीएचईएल में जहां इंजन और टास्ंर्फामर बनाने का आर्डर मिला करते थे आज आर्डर की स्थिति न्यूनतम हैं। घर में अगर कोई झाडू लगा रहा है तो सरकार कहती है कि ये स्टार्ट अप है। युवा परेशान है किसान आत्महत्या कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी किसानों को फसल बीमा का पैसा भी नहीं मिल रहा है। व्यापारी जीएसटी से परेशान है।साहू समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति जो सपा के नगर अध्यक्ष भी हैं उन्हें दबाव डाला गया कि भाजपा में शामिल हो, न मानने पर रात को बारह बजे उनका और उनके नाबालिग बेटे का चालान किया लेकिन हम हर किसी की लड़ाई लड़ेगें और किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि जनता जुमलों से तंग आ चुकी है इसलिये जनता अब जुमले नहीं चाहती है उसे धरातल पर काम चाहिए।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, अरविन्द बब्लू, बलवान सिंह यादव, भरत राय, हरवंश लाल, अनिल रिछारिया, मज़हर अली, महमूद, विजय झॉसिया, अजय झॉसिया, भानु झॉसिया, रशीद मंसूरी, अमीर चन्द्र आर्य, राजकुमार फौजी, हरिओम श्रीवास, वीरेन्द्र सिंह अहिरवार, हरि बाबू बरार, चन्द्र कान्त लखेटा, नरेन्द्र सिंह, सोम त्रिवेदी, आशा राम, आबिद हुसैन, देवेन्द्र कुमार यादव, रईस अहमद, प्रेमसिंह, संजीव निरंजन, सर्वेश सक्सेना, रोविश खान, रजनीश श्रीवास्तव, मेवा लाल भण्डारिया अनेकों जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *