झांसी। गुमनाबरा पिछोर समेत तमाम कॉलोनी के करीब 10000 से ज्यादा परिवार के लोग अपने मकान को बचाने के लिए गांधी उद्यान पर अनशन कर रहे हैं। अब वह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
भूख हड़ताल के चलते इन लोगों में से कुछ की हालत बिगड़ने लगी है ।
आज राहुल राजपूत की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां वह बेहोशी की हालत में है ।
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों से समुचित उपचार करने का आग्रह किया।
आपको बता दें कि इन कॉलोनी के लोग एनजीटी की आदेश के तहत मकान गिराए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें लिखित में दिया जाए कि उनके मकान नहीं गिराए जाएंगे ।
वह किसी भी कीमत पर अपने मकान को नहीं गिरने देना चाहते हैं।