झांसी।
( तोरण द्वार निर्मित कर लगाये जाएं साइन बोर्ड )
मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इंजी पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में संस्थान का प्रतिनिधि मण्डल आज नगर आयुक्त माननीया आकांक्षा राणा जी से मिला।
संस्थान ने ज्ञापन देकर मांग रखते हुए मढिया महादेव मंदिर जो कि प्राचीन व भव्य मंदिरों का एक समूह है पर पहुंचने वाले मार्ग जो कुछ समय पूर्व ही प्रशासन द्वारा झोंकन बाग से खुलवाया गया है पर एक तोरण द्वार निर्मित किये जाने साथ ही साथ वहां साइन बोर्ड लगा कर रास्ते को प्रदर्शित करने हेतु अपनी बात रखी।
प्रतिनिधि मण्डल में संस्थान के संस्थापक सचिव सन्तोष सूरी ने अवगत कराया कि रास्ते में लोग अपने वाहनों की पार्किंग कर देते हैं जिसके लिए अन्यत्र पार्किंग स्थल बनाए जाने की जरूरत है।
कोर कमेटी चेयरमैन डॉ ध्रुव सिंह यादव ने कहा अन्दर जाने वाले रास्ते के दोनों ओर गन्दगी करने वाले लोगों पर भी पाबन्दी लगाई जाना अति आवश्यक है।
मण्डल ने समूचे मार्ग के सुन्दरीकरण की मांग रखी और आशा व्यक्त की कि इतना सब कार्य होने से मढ़िआ महादेव मंदिर झांसी का एक रमणीक पर्यटक स्थल बन सकता है।
इस अवसर पर अभिषेक देव , बी के डी की प्रो. ज्योति वर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहीं । माननीया ने सभी सुझाव प्राप्त करते हुए एक बार स्वयं संज्ञान में ले कर आवश्यक कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया।
झांसी: मढिया महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते को किया जावे विकसित ताकि बन सके पर्यटन स्थल
