झांसी-मप्र मे कांग्रेस की जीत मे हीरो रहे प्रदीप जैन आदित्य

भोपाल 29 फरवरीः मप्र की कोलारस व मुंगावली मे हुये चुनाव मे  कांग्रेस को मिली जीत ने पार्टी मे  नयी जान फूंक दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कद की धार तेज होती नजर आयी, तो वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की सटीक रणनीति ने भी पार्टी को जीत दिलाने मे  अहम योगदान दिया।

ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. खास बात यह है कि तीनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती दिख रही है.

इस उपचुनाव को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. शिवराज के जादू पर सिंधिया का दबदबा भारी पड़ता दिख रहा है.

मतगणना का LIVE UPDATE-

05.45 PM: मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बरजिंदर यादव ने बीजेपी प्रत्याशी पर 3000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.

03.52 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर 15 साल बाद बीजेडी को मिली पहली बार जीत

03.42 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 41 हजार 933 मतों से जीते.

03.04PM: दसवें राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3622 मतों से आगे.

03.02 PM: दसवें राउंड की मतगणना के बाद कोलारस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3436 मतों से आगे.

01.47 PM: आठवें राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3392 मतों से आगे.

01.29 PM: सातवें राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2381 वोटों से आगे.

12.57 PM: छठे राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2452 मतों से आगे.

12.55 PM: छठे राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2679 वोटों से आगे.

12.40 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 32 हजार 579 मतों से आगे.

12.24 PM: पांच राउंड की मतगणना के बाद कोलारस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2144 वोटों से आगे.

12.20 PM: पांच राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2197 वोटों से आगे.

12.05 PM: बीजेपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार 25 हजार मतों से आगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *