झांसीः महिला दिवस के मौके पर सीएससी ई-गर्वनेस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान मे महिला दिवस को स्त्री स्वाभिमान दिवस के रूप मे मनाया गया। इस दौरान कार्यशाला हुयी, जिसमे उम्मीद रोशनी की संस्था ने मिलकर आईटीआई ब्रिज के पास आदिवासी बस्ती की महिलाओ को जागरूक किया। सभी महिलाओ को मासिक धर्म के संबंध मे समाज मे फैली अवधारणा के प्रति जागरूक किया।
सदस्यो ने महिलाओ को सेनेटरी पैड का प्रयोग करने व उसके लाभ बताये।इस मौके पर सीएससी बीएलई बीनू सिंह व नीरज सिंह द्वारा निःशुल्क पैड का वितरण किया गया।
महिला दिवस के मौके पर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी। स्वरोजगार के बारे मे बताया गया। सीएसी जिला प्रबंधक जुबैर अहमद, समीर, रेशू अग्रवाल, सोनिया, रेखा, जे एस यादव आदि मौजूद रहे।