झांसी: मार्केट संवाद के आइडियल ऑफ़ झांसी अवॉर्ड से सम्मानित हुई हस्तियां, रिपोर्ट -सोनू साहू चटर्जी
झांसी। राजकीय संग्रहालय में मार्केट संवाद के तत्वाधान में आयोजित आइडियल आफ झांसी अवार्ड से नगर की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथियों में नगर विधायक रवि शर्मा, पूर्व विधायक गरौठादीप नारायण सिंह यादव रविकांत दुबे ,आलोक झा युवा समाजसेवी, अनुराग शर्मा अंक शास्त्री, बृजमोहन यादव जिला अध्यक्ष लोकदल,डॉक्टर पीयूष नायक,मैथिली शरण मुदगिल वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे।
नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए जरूरी है कि अच्छे कार्य करने वालों को मंच से सम्मानित किया जाए , उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि वह देश ,समाज और नगर के अच्छे कार्यों में बढ़कर हिस्सा लें।
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि मंच से सम्मानित होने वाले सभी लोग अपना अपना स्थान समाज में बनाए रखें, इसके लिए जरूरी है कि वह जो कार्य कर रहे हैं ,उसमें निरंतरता बनी रहे।
जिला अध्यक्ष लोक दल बृजमोहन यादव ने कहा कि मार्केट संवाद के सामाजिक कार्यक्रम बहुत ही अच्छे होते हैं और इससे नगर की तमाम उन प्रतिभाओं को सम्मानित होने का मौका मिलता है, जो अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।
युवा समाजसेवी आलोक झा ने कहा कि वह इस मंच से लोगों को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर पंकज गुप्ता संपादक तीसरी आंख ,सौरभ कुशवाहा मार्शल आर्ट ट्रेनर , कुंती ललित कुशवाहा सभासद बरुआ सागर, हरि प्रकाश सिंह समाजसेवी, प्रीतम सिंह प्रेमी समाजसेवी, अभिषेक श्रीवास्तव समाजसेवी , राम लखन व्यापारी, सिकंदर चौधरी युवा समाजसेवी, उदय सोनी समाजसेवी, कैलाश अग्रवाल समाजसेवी, टीम वसुंधरा सृजन के सभी सदस्यों को आइडियल ऑफ़ झांसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती साधना सिंह सक्सेना एडवोकेट, श्रीमती बबिता त्रिपाठी संपादक मार्केट संवाद, श्रीमती ऊषा मौर्य, अंबिका श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पीएनबी, विशाल सक्सेना, नैंसी सक्सेना, सुनीता नामदेव, उर्मिला अगिनहोत्री, बंटी मौर्य, अरुण कुमार, दिलीप कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे। संचालन संपादक रवि त्रिपाठी ने किया। बाद में अनिल मौर्य संवाददाता ने सभी का आभार व्यक्त किया।