झांसी। नेक दिल नेक इरादे और सामाजिक सरोकार के लिए जद्दोजहद करने वाले झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ आज लाइट चौराहे पर गरीब असहाय और निर्धन लोगों को सर्द रात से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया।
झांसी मीडिया क्लब की ओर से आज लाइट चौराहे पर कैंप लगाकर कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बेसहारा गरीब असहाय लोगों को कंबल बांटे गए ।
सर्दी के मौसम में सड़क किनारे खुले आसमान कि नीचे सोने को मजबूर लोगों को सर्द हवाओं से बचने के लिए झांसी मीडिया क्लब की ओर से राहत के तौर पर इन कंबल का वितरण किया गया।
क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि संस्था सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के तहत ऐसे आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि गरीब असहाय और बेसहारा लोगों के सामने सर्दी के मौसम में जीवन यापन करना मुश्किल होता है । ऐसे में उन्हें हम थोड़ी सी मदद कर मानवता की सेवा करते हैं।
इस अवसर पर नीरज साहू, इमरान खान ,रामकुमार साहू, आयुष साहू, रवि शर्मा भरत कुलश्रेष्ठ आदि पत्रकार मौजूद रहे।