झांसीः अपनो के आयातित और जुगाडू उम्मीदवारो के आरोपो से घिरी भाजपा के सामने महापौर सहित वार्ड चुनाव मे जबरदस्त चुनौती आ गयी है। इससे पार पाने के लिये नयी रणनीति बनायी गयी और आज सामूहिक प्रदर्शन करने को मजबूर होना पडा।
नगर निगम चुनाव मे भगवा फहराने की तैयारी कर रही भाजपा को पसीने छूटने वाली स्थिति मे आना पड़ गया है। हौले-हौले चल रहे प्रचार का लाभ ना मिलता देख भाजपा के रणनीतिकारांे ने आज अपनी रणनीति मे बदलाव किया। आज महाजनसंपर्क का नाम देते हुये नगर के सभी साठ वार्ड मे एक साथ भगवा लेकर चले।
इतना ही नहीं इस प्रदर्शन मे अकेले वार्ड प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ नहीं थे। उनके साथ बड़े नेताओ की टीम शामिल रही। इस संपर्क मे पूर्व मंत्री रवीन्द्र शुक्ल, मानवेन्द्र सिंह, विधायक रवि शर्मा, मंत्री मन्नूलाल कोरी के अलावा भाजपाईयो की टीम शामिल रही।
पूरे दमखम दिखाने की रणनीति के तहत किये गये प्रदर्शन ने कई सवाल उठा दिये। क्या भाजपा को वार्ड मे जीत मुश्किल नजर आ रही है? क्या बीजेपी के उम्मीदवार जीत के मुहाने तक पहुंचने की स्थिति मे नहीं?
बरहाल, समस्याओ से पार पाने के लिये भाजपा ने ना केवल सामूहिक प्रदर्शन को हथियार बनाया बल्कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दोबार झंासी मे आना पड़ गया।