थीमेटिक एक्जिबिशन का समापन आज
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय हस्त-शिल्प मेला और थीमेटिक एक्जिबिशन 2024 कल यानी 12 दिसंबर की शाम को संपन्न हो जाएगी। यह
बुधवार को भी युवाओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। बुधवार को मूंज और जूट के हस्तशिल्पियों के उत्पाद सर्वाधिक बिके।
इस मेले में टेराकोटा, पत्थर, मूंज,जूट और जलकुंभी से सजावटी एवं उपयोगी सामान बनाने वाले हस्त शिल्पियों के पास अच्छी भीड़ जुट रही है। हिमाचल की टोपियां और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां भी लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं।
थीमेटिक एक्जिबिशन 2024 के नाम से आयोजित इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ के तत्वावधान में किया गया है। यह मेला 12 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। इस मेले में बुंदेलखंड के सभी जिलों के हस्तशिल्पी और उद्यमी जूट के बैग, कारपेट, दरी, लकड़ी के खिलौने, पत्थर की मूर्तियां, जरी जरदोजी, सजर पत्थर, चमड़े के विभिन्न उत्पाद लेकर आए हैं। हिमाचल और उत्तराखंड के गर्म वस्त्रों का भी एक स्टाल भी है।
मेला संयोजक एवं ललित कला संस्थान के शिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि इस हस्त शिल्प मेले का समापन बृहस्पतिवार को हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में आए हस्तशिल्पियों को देखकर युवाओं को स्वरोजगार के विभिन्न तौर तरीके समझ में आए हैं। वे भी स्वरोजगार को प्रेरित होंगे। आज बुधवार दोपहर बाद युवाओं की अच्छी संख्या मेलास्थल पर जुटी। आज डा कौशल त्रिपाठी, डा श्रीहरि त्रिपाठी, डा जय सिंह, उमेश शुक्ल, डा राघवेन्द्र दीक्षित, डा अभिषेक कुमार,डा श्वेता पाण्डेय, डा सुनीता, डा अंकिता शर्मा, डा अजय कुमार गुप्ता, डा संतोष कुमार, वीरेंद्र अहिरवार आदि ने हस्त शिल्पियों का उत्साहवर्धन किया।