झांसीः पुलिस फोर्स का एक जवान असमय मौत का शिकार हो गया। आज उस जवान की अर्थी को कंधा देने एसएसपी जे.के. शुक्ल सहित पूरा पुलिस महकमा पहुंचा। कंधा देते हुये सभी की आंखे नम हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे के कार्यालय में 23 वर्षीय आशीष कुमार निवासी पुखराया जिला कानपुर तैनात था। 21 दिसम्बर को वह बाइक से कार्यालय की ओर आ रहा था। तभी रिसाला चुंगी के नजदीक वह सड़क हादसे में घायल गया।
जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही पूरे पुलिस महकमें शोक की लहर दौड़ गई। मृतक सिपाही का पोस्टमार्टम होने के बाद आज उसे ससम्मान से झांसी पुलिस लाइन लाया गया।
यहां एसएसपी जे.के शुक्ल, एसपी सिटी देवेश पांडे और एसपी देहात कुलदीप नारायण समेत क्षेत्राधिकारी और थानेदारों ने नम आंखों के साथ श्रृद्धांजलि और सलामी दी। इसके बाद सभी ने कांधा देकर मृतक सिपाही को पैतृक गांव के लिए रवाना किया।
