झांसी। चिलचिलाती थी धूप से राहत देने के लिए बादलों ने जो डेरा डाला था , आज एक बार फिर हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं ने मौसम को पूरी तरह से ठंडा कर दिया।
हालांकि बारिश कुछ देर के लिए ही तीव्र गति से हुई , लेकिन गली मोहल्ले की नालियां उठानागई।
इसलिए कुछ दिनों से तापमान लगातार 45 डिग्री और 48 डिग्री के बीच झूल रहा था थोड़ा तापमान बीते दो दिनों में काम भी हुआ लेकिन उमस और ब्लू लटपट बहुत तेज गति से चलें जिसे जीना बेहाल हो गया था।
अब मानसून की दस्तक के साथ बारिश में भी अपना रंग दिखाना शुरू किया है।
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज झमाझम बारिश हुई जिसमें झांसी की साबित है झांसी में बारिश की वजह से जो नाले और नालियां हैं वह थोड़ी ही देर में नगर निगम को आइना दिखा गए।
