झाँसी। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ में मासूम ट्विंकल की बेरहमी से हत्या के बाद आज झांसी में विभिन्न संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
आज शाम रानी लक्ष्मी पार्क पर विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों के लोगों ने मासूम की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया । उन्होंने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की । इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जुलूस निकाला और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर भारतीय जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज रावत ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि मासूमों के साथ इस प्रकार का कृत्य दुनिया की सबसे बड़ी भीभत्सता है।