झांसी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रिपोर्ट -कलाम कुरैशी

झांसी। थाना उल्दन – जनपद झाँसी डकैती के प्रयोजन से एकत्रित 4 अभियुक्तों को अवैध असलहों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया थाना उल्दन पुलिस द्वारा 4 नफर अभियुक्तों को डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होकर तैयारी करने के कारण 3 अदद तमन्चा देशी 315 बोर नाजायज मय अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना उल्दन पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

सार्वजनिक स्थान पर हार – जीत की बाजी लगाकर जुआ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया*
झांसी थाना पूँछ पर तैनात उ 0 नि 0 सत्यदेव पाठक मय पुलिस बल के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन हेतु थाना क्षेत्र में मामूर थे । जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम सेरसा में एकत्र होकर सार्वजनिक रूप से जुआ खेला जा रहा है । मुखविर की बात का विश्वास कर मौके पर एक बारगी दविश देकर 6 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *