Headlines

झांसी में बुंदेलियो ने भरी हुंकार बोले, हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले

झाँसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर संघर्षरत् सभी घटक दलों को मिलाकर बनाये गये बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन सामूहिक सत्याग्रह में आज बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना तत्वाधान में सत्याग्रह किया गया।
प्रारम्भ में गुलाम गौस खां यूथ बिग्रेड के सैकड़ांे साथी ओरछा गेट से जुलूस के रूप में सत्याग्रह स्थल आये साथ ही सन्देश मानव समाज सेवी संस्था कि सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने सत्याग्रह स्थल पर आकर धरना दिया।
बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के अध्यक्ष सुयोग्य संजय शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार हम बुन्देलखण्डियों के सब्र का इम्तहान न लें। आज हम गांधी जी की मूर्ति के नीचे सत्याग्रह कर रहे है तो कल यदि केन्द्र सरकार प्रान्त निर्माण के लिये कोई पहल नही करी तो केन्द्रीय मंत्रियों की गाड़ी के सामने लेटकर काले झण्डे दिखाकर टेªन रोककर आन्दोलन को दूसरा रूप भी देने में हम हिचकिचायेगे नही।
राजेन्द्र सोनी श्रृगांर वाले एवं महेन्द्र सोनी ने कहा कि गांधी जी के सत्याग्रह में अंगे्रजों की चूले हिला दी थी तो यह तो हमारे देश की अपनी सरकार है इसको हमारी बात माननेही होगी।
गुलाम गौस खा यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष रिजवान राईन ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में आज युवक पदयात्रा करते हुये सत्याग्रह स्थल आये है यह दर्शाता है कि युवकों में अब केन्द्र सरकार के प्रति अविश्वसनियता का भाव उत्पन्न होने लगा है। जब युवा अंगड़ाई लेता है तो सिंघासन डोल जाते है। इसलिये केन्द्र सरकार से करबद्व मांग है कि बुन्देलखण्ड राज्य यथाशीघ्र बनाया जाये। संदेश मानव सेवी संस्था की ओर से कलाम कुरैशी एवं परवीना, आसमा ने कहा कि आज इतनी बड़ी सख्या में बुर्खा नशीन महिलायें जुलूस के रूप में अगर अपना घर छोड़कर सत्याग्रह पर आयी है तो वो अब केन्द्र सरकार की नींद उड़ाने में भी कोई कोर कसर नही छोड़ेगी।
कार्यक्रम समनव्यक एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय एवं बुन्देलखण्ड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल ने कहा कि नित्य रोज नये-नये संगठन एवं नये-नये लोग इतनी बड़ी संख्या में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये अब घर से निकलकर आ रहे है यह दर्शाता है कि आग धधकने का कार्य कर रही है।
रघुराज शर्मा, दिलीप सोनी, शमीम राईन, मकबूल हुसैन, गिरिजा शंकर राय, अजय वर्मा, मोहम्मद अज्जू खान, देवी सिंह कुशवाहा आकाश अहिरवार, मोहम्मद जाकिर कुरैशी, हसीन अंसारी, मुकर्ररम खान, मो0 शाहरूख, ने भी सभा को सम्बोधित किया। सभा स्थल पर उमा शंकर वर्मा मुन्ना कुमार संतोष, विनोद कुमार, अमिर खान, विनोद कुमार, सीरी लिटौरिया, आदि बड़ी संख्या में महिलायें व युवा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महासचिव दिनेश भार्गव ने किया व अन्त में नरेश वर्मा आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *