झांसी। झांसी में एक महिला चिकित्सक से उसके साथी डॉक्टर ने क्लीनिक में शटर बंद करके कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर रेप किया। इस मामले में पुलिस ने जब सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया ।
अब पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चिकित्सक व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जाता है कि 45 साल की महिला चिकित्सक के पति का निधन हो चुका है उसकी मित्रता शहर के चिकित्सक डॉक्टर रवी कांकने से थी जब उसने रवी कांकने को अपने आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने अपने पुत्र डॉक्टर राघवेंद्र कांकने के क्लीनिक पर साथ में बैठने के लिए इजाजत दे दी।
पीड़िता चिकित्सा का कहना है कि वह इसके बाद गांधी घर टपरा स्थित डॉक्टर राघवेंद्र कांकने के क्लीनिक पर जाने लगी।
पीड़िता डॉक्टर ने बताया कि 8 नवंबर 2023 को रोजाना की भांति क्लीनिक पर डॉक्टर ने कोल्ड ड्रिंक व चिप्स मंगाई, जब उसने कोल्ड ड्रिंक पिया तो वह बेहोश होने लगी।
इसकी बात डॉक्टर ने शटर बंद कर कर उसके साथ दरिंदगी की, जब उसने विरोध किया, तो उसने धमकी देते हुए उसकी अश्लील वीडियो बना लिया।
पीड़िता ने जब इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की, तो पुलिस डॉक्टर की क्लीनिक पर गई , लेकिन डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने डॉक्टर राघवेंद्र कांकने के माता-पिता से शिकायत की, तो उन्होंने आरोपी डॉक्टर की गलती मानते हुए आरोपी राघवेंद्र की शादी करने का आश्वासन दिया।
लेकिन आरोपी ने उसको घर बुलाकर वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने की धमकी दी और फिर से रेप किया और परिवार भी शादी की बात से मुकर गया।
पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने पर पीड़िता ने कोर्ट कीशरण ली, कोर्ट के आदेश पर आरोपी डॉक्टर राघवेंद्र कांकने उनके पिता डॉक्टर रवि , माता सुधा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में सीओ सिटी का कहना है की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।