झांसी। सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम में बदलाव से लोगों को सर्दी का रहसास होने लगा है। रात में गर्म कपड़े जरूरी हो गए हैं। बदलते मौसम में सावधानी की जरूरत 5है।
पिछले कुछ 4दिनों से मौसम के तेवर बदले नजर आ रहे थे। आसमान में छाए बादल ने हवाओ में सर्द घोल दी, जिससे लोगो के पसीने गायब हो गए। शीत लहर का एहसास होने लगा है।
हालांकि मौसम5में बदलाब दीवाली के बाद होना शुरू हो जाता है। माना जा रहा है कि दिसंबर माह में सर्दी अपने पूरे शबाब पर आ जाएगी।