Jhansi। झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में एक गांव में मौसी रे भाई बहन ने लव मैरिज कर ली । परिवार वालों ने इसका विरोध किया और उन्हें अपने से इनकार कर दिया ।
इसके बाद दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि मोड थाना क्षेत्र के जोरा में रहने वाले आदिवासी मौसी रे भाई बहन को एक दूसरे से प्यार हो गया।
इन्होंने रिश्तो को कलंकित करते हुए लव मैरिज कर ली । इसके बाद में घर से भाग गए । कुछ दिनों के बाद दोनों वापस लौटे तो परिजनों ने दोनों को अपने से इनकार कर दिया ।
साथ ही रिश्तो को कलंकित करने को लेकर उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई।
बताया जाता है कि दोनों ने बाद में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस पर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।