झांसी श्रीनगर थाना क्षेत्र में आज एक युवक की लाश तालाब में उतर आती मिली इससे इलाके में हड़कंप मच गया ।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली में एक तालाब में कुछ लोगों ने एक युवक की सड़ी गली लाश को को उतराते हुए देखा । लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सबको बाहर निकाला।
काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष है। मृतक की लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया होगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।