झांसी । आज रक्षा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने घर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । यही नहीं वह लोग घर के सदस्यों को धमकाते हुए भाग निकले। रंजिशन हुई हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि झांसी जिले के रक्सा थानान्तर्गत ग्राम गेवरा में 45 वर्षीय मोहर सिंह परिवार के रहता था। रोज की तरह रात्रि में भी वह अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान लगभग 2 बजे गांव का रहने वाला चंदन अपने 4 से 5 साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया। इससे पहले कोई कुछ समझता उन्होंने मोहर सिंह को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य नींद से जाग गये। यह देख हमलावर धमकाते हुए भाग गये।
आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए मोहर सिंह को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने मोहर सिंह मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।