झांसी आज नगर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर उसकी बच्चों ने रैली निकाली इसके अलावा रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन भी किया गया इस दौड़ को डीआईजी सुभाष बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसएसपी विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे
सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाने का संकल्प लिया था।
इस अवसर पर उन्होंने एकता का संदेश देने के लिए रन फॉर यूनिटि दौड़ का आयोजन किया है। झांसी में सरदार पटेल जयंती पर आयोजित रन फार यूनिटि दौड़ हुई। दौड़ मैं शामिल लोगों ने इलाईट होते हुए इलाहाबाद बैंक चौराहे पर पहुंचकर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर समापन किया।
वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रैली निकालकर सरदार बल्लभ पटेल की जयंती मनाई। यह रैली से स्कूल से शुरु होते हुए इलाईट चौराहे पहुंची। इसके बाद इलाहाबाद बैंक चौराहे पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
