Headlines

झांसी में सपाई आए फुल फॉर्म पर, पुतला फूंका, पुलिस ने लाठी चटकाई,रिपोर्ट-देवेन्द्र, रोहित

झाँसी। आज नगर का मुख्य इलाइट चौराहा उसमें हंगामे की भेंट चढ़ जब डॉक्टरों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पत्रकार को समर्थन देने पहुंचे सपा और आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका इसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और झड़प हुई। पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
नगर में चुनावी मौसम का असर दिखने लगा विपक्षी दल के लोग मुद्दों को लेकर अब सड़क पर संग्राम करने की स्थिति में आ गए हैं समाजवादी पार्टी ने आज मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की तानाशाही के विरोध में प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए पुतला फूंका।
बताते चलें कि पिछले दिनो मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सीपरी बाजार इलाके में रहने वाले सागर पांडे की मौत हो गई थी। मृतक की मौत को लेकर जूनियर डॉक्टर द्वारा लापरवाही करने का आरोप लगाया। जूनियर डॉक्टरों ने मृतक के परिजनों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा था। इसके बाद पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए उल्टा मृतक के परिजनों के खिलाफ ही मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस की इस एक पर्क्षीय कार्यवाही को लेकर मृतक का परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है और इन्ही डॉक्टर के विरोध में पिछले दो दिन से आमरण अनशन भी चल रहा है। आज समाजवादी पार्टी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे सागर यादव समेत कई सपाई इलाईट चौराहे पहुंचे। जहां उन्होंने चौराहे पर जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार और न्याय की मांग करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद चौराहे पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना पर नवाबाद थाने की पुलिस समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद जाम खुलवाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और धक्का मुक्की होने लगी। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इसके बाद पुतला फूंक रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *