झांसी में हुक्का बारों में छापेमारी से मचा हड़कंप*,पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर दी दबिश,लगभग एक दर्जन युवकों हिरासत में लिया,हुक्का और अन्य सामान बरामद किया,ट्रेनी आईपीएस अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में हुई छापेमारी,पकड़े गये लोगों को छुड़ाने के लिए थाने पर लग रही भीड़.
आगरा- कर्ज न चुका पाने पर मां ने दुकानदार से बेटी का किया सौदा,कर्ज चुकाने की एवज में बेटी की दुकानदार से करा दी शादी,2 साल साथ रखने के बाद पति ने बेटी को छोड़ा,पुलिस से शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा,परामर्श केंद्र पहुंची महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप,किराए के मकान पर ले जाकर पति बनाता था संबंध,दो बच्चों के साथ मायके रहने को मजबूर है पीड़ित महिला.
दिल्ली- 15 मार्च को PM मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक,2 चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर होगी बैठक,केंद्रीय चुनाव आयोग में 2 चुनाव आयुक्त के पद खाली,चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में हुए थे रिटायर,चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अचानक दिया इस्तीफा.