झांसी: समाजवादी पार्टी से राहुल सक्सेना को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है। लखनउ मंे उनका नाम फाइनल हो गया है।अधिकृत सूचना कल आ जाएगी।
बताया जारहा है कि अखिलेश यादव के करीबी राहुल सक्सेना विधानसभा मंे भी टिकट मांग रहे थे। राहुल गुरसरायं के रहने वाले हैं। वो झंासी मंे पीताम्बरा इन्कलेव मंे रहते हैं।