Headlines

झांसी मे अटलजी की लंबी आयु के लिये पूजा पाठ

झांसीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर बनी हुयी है।एम्स मे भर्ती वाजपेयीजी की हालत मे सुधार के लिये देश भर मे दुआ और पाठ पूजा का आयोजन हो रहा है। झांसी मे पूर्व मंत्री रवीन्द्र शुक्ल के निवास पर हवन किया गया।

इस अवसर पर रवीन्द्र शुक्ल ने कहा कि हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि वो अटलजी को लंबी आयु प्रदान करे। हवन पूजन मे कई भाजपाई मौजूद रहे।

आपको बता दे कि एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम लगातार वाजपेयी के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है. उनकी हालत नाजुक है, पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

<!– ad2 –>

<ins class=”adsbygoogle”

style=”display:block”

data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″

data-ad-slot=”1004530846″

data-ad-format=”auto”></ins>

<script>

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

</script>

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार शाम एम्स पहुंचकर वाजपेयी का हाल जाना था. पीएम मोदी करीब 50 मिनट तक एम्स में रहे. प्रधानमंत्री के अलावा कई और केंद्रीय मंत्रियों ने अस्पताल जाकर वाजपेयी के हेल्थ की जानकारी ली. पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर वाजपेयी के दीर्घायु होने की कामना की. वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में लोग दुआएं कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे. उनके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चैबे भी पूर्व पीएम को देखने एम्स पहुंचे. इनके अलावा सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह, शाहनवाज हुसैन भी वाजपेयी को देखने पहुंचे. पीएम से पहले स्मृति ईरानी भी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचीं.

93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वाजपेयी बीते 11 जून से अस्पताल में भर्ती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *