झांसीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश झांसी मे 24 अगस्त को शाम तक झांसी पहुंचेगा। यह कलश लखनउ होता हुआ कानपुर के रास्ते झांसी आएगा। रास्ते मे मोठ, पूंछ आदि स्थानो पर लोग श्रद्वासुमन अर्पित कर सकेगे।
झांसी आगमन के पश्चात 25 अगस्त को ओरछा स्थित बेतवा नदी मे अस्थि विसर्जित की जाएंगी।
भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री बृह्मलीन अटल बिहारी बाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा 24 अगस्त को लखनऊ से कानपुर के रास्ते 4:30 बजे सायंकाल झाँसी की सीमा में प्रवेश करेगी।
यात्रा मार्ग में पूँछ , मोठ , चिरगांव, बड़ागांव में कलश पर पुष्पवर्षा की जायेगी, रात्रि में सर्किट हाउस झाँसी विश्राम के उपरांत 25 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे मुक्ताकाशी मंच किले के समीप अस्थि कलश को दर्शन , पुष्पार्चन हेतु रखा जायेगा, तदुपरांत 10 बजे यात्रा प्रारंभ होकर ओरछा में माँ बेतवा में अस्थि विसर्जन किया जायेगा।
क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू अस्थि कलश यात्रा का संयोजन करेंगे।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती, प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंग(मोती सिंह), स्वतंत्र देव सिंह, मन्नू कोरी यात्रा के दौरान रहेंगे।