झांसीः रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र मे एक युवक की रक्त रंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की बेरहमी से हत्या की गयी। कारण साफ नहीं हो सका, लेकिन कई प्रकार की आशंकाओ ने पुलिस को परेशान कर दिया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीताल के निकट टहल रहे लोगो ने युवक की रक्त रंजित लाश देखी। लाश के लिये बड़ा सा पत्थर पड़ा था। आशंका व्यक्त की जा रही युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमले का निशान थे। नजदीक ही अगरबत्ती, नारियल और अन्य सामाग्री पड़ी हुई थी। इतना ही मृतक की गर्दन एक चबूतरे पर रखी हुई थी। जिसका चेहरा खून से सना हुआ था। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक के पास मिली पूजा सामग्री से आशंका जताई जा रही है कि उसकी बलि चढ़ाई गई है। मृतक के नजदीक ही खून से सना एक पत्थर भी मिला है। मृतक नीली और सफेद लाइन वाली शर्ट, और नीले रंग की जींस पहले हुए है।
